जनपद में पर्यटन संभावनाओं को तलाशने के लिए इन दिनों वेव कंसल्टेंसी सर्वे का कार्य कर रही है। सर्वे के तहत अवस्थापना निदेशक संदीप खण्डुड़ी भी भ्रमण पर हैं। खण्डुड़ी से मिलकर व्यापारियों व होटल एसोसियेशन ने टिहरी के पर्यटन विकास को लेकर विभिन्न सुझाव रखे। जिन पर गौर करने का भरोसा दिया गया।