Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 1:48 pm IST


रोपवे और पार्क निर्माण के दिए गए सुझाव


जनपद में पर्यटन संभावनाओं को तलाशने के लिए इन दिनों वेव कंसल्टेंसी सर्वे का कार्य कर रही है। सर्वे के तहत अवस्थापना निदेशक संदीप खण्डुड़ी भी भ्रमण पर हैं। खण्डुड़ी से मिलकर व्यापारियों व होटल एसोसियेशन ने टिहरी के पर्यटन विकास को लेकर विभिन्न सुझाव रखे। जिन पर गौर करने का भरोसा दिया गया।