Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Dec 2022 3:35 pm IST


जानिए पौड़ी डीएम पर क्यों भड़के लैंसडाउन विधानसभा दलीप रावत ?


पौड़ी: लैंसडाउन विधानसभा के अतंर्गत नैनीडांडा ब्लाॅक सभागार में 7 दिसंबर को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया था. इस शिविर में क्षेत्रीय जनता के साथ जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारियों का जमावड़ा लगा था. डीएम पौड़ी डाॅ आशीष चौहान भी बहुउद्देशीय शिविर में मौजूद रहे, लेकिन कुछ समय बाद डीएम के शिविर से चले जाने पर क्षेत्रीय विधायक दलीप रावत महंत भड़क गए और उन्होंने डीएम और नैनीडांडा खंड विकास अधिकारी को खरी खोटी सुनाई.लैंसडाउन विधायक दलीप रावत ने नैनीडांडा खंड विकास अधिकारी जशोधर प्रसाद डोवाल को डांटते हुए कहा आपसे दो कर्मचारी संभाले नहीं जा रहे हैं. आपको विकास खंड अधिकारी किसने बनाया? दलीप रावत ने कहा शिविर से डीएम पौड़ी के चले जाने के कुछ समय बाद ही सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी बिना बताए चलते बने. जबकि बहुउद्देशीय शिविर में देर शाम तक जनता की समस्याओं का निस्तारण करना था.बहुउद्देशीय शिविर से समय से पहले ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारी गायब होने से लैंसडाउन विधायक दलीप रावत गुस्सा हो गए. क्षेत्रीय विधायक ने जिला अधिकारी को भी फोन पर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा जनता की समस्या का समाधान नहीं होना तो, ऐसे बहुउद्देशीय शिविर का औचित्य क्या है?