Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Feb 2023 10:47 am IST


उत्तराखंड के कई जिलों में तापमान बढ़ने की संभावना, अलर्ट जारी


देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदलता नजर आ रहा है. अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज उत्तराखंड राज्य पर भारी रहने वाला है. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ के तेजी से पिघलने की संभावना जताई है. इसके चलते हिमस्खलन होने की चेतावनी देते हुए प्रदेश की तमाम नदियों के जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई है.दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं, इसी तरह प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना जताई है. लिहाजा मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.