Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jul 2023 4:34 pm IST


मॉनसून ने बढ़ाई आफत, नैनीताल में देवीपुरा-सौड़ मार्ग मलवा आने से बंद


उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही लोगों की आफत बढ़नी शुरू हो गई है. पिछले 36 घंटे से नैनीताल जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भारी बरसात हो रही है. बारिश के कारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 11 सड़क मार्ग बंद हैं, जिससे लोगों की आवाजाही में ब्रेक लग गया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क खोलने का प्रयास जारी है. कोटाबाग ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय नैनीताल को पूरे पहाड़ से जोड़ने वाला एकमात्र मोटर मार्ग देवीपुरा-सौड़ मलवा आने से बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि देवीपुरा-सौड़ सड़क मार्ग पहले से बदहाल स्थिति में है लेकिन मलवा आने पर सड़क की स्थिति और खराब हो गई है.