मोस्टामानू (ग्राम-ढूंगाभूल) में हिमोत्थान सोसाइटी द्वारा टाटा ट्रस्ट एवं एचडीएफसी के सहयोग से चलाई जा रही परिवर्तन लखपति किसान परियोजना के तहत क्षेत्र के किसानों को पशुधन पालन एवं प्रबंधन का 1 दिवसीय प्रशिक्षण डॉ. ममता आर्या के सहयोग से दिया गया। जिसमें किसानों को पशुपालन के संबंध में उसके रख रखाव, देख रेख व रोगों और उनसे बचाव की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही कैल्शियम का निःशुल्क वितरण भी किया गया। परियोजना अधिकारी राजेंद्र बोरा ने परियोजना के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी कल्पेश डोभाल, देवेंद्र बिष्ट, नीरज भंडारी, मनोज बिष्ट, नंदन सिंह, संदीप बिष्ट, मनीष पंत, भगवान पांडे आदि शामिल रहे।