रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की के लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा सदन में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने बहुजन समाज पार्टी के विरुद्ध धमकी भरे लहजे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गुंडागर्दी दिखाई है.बसपा विधायक शहजाद ने कहा कि 7 फरवरी को हुए विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता विधेयक पर होने वाली चर्चा जो मुस्लिम समाज के सरोकार से सम्बंधित थी उसमें भाग भी नहीं लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उमेश कुमार ने उलटा मुस्लिम विधायक को डराने धमकाने और अपमानित करने का काम किया. इससे मुस्लिम समाज, दलित समाज की भावना को भारी आघात लगा है. उन्होंने कहा कि जनता इस अपमान का बदला चुनाव में वोट से लेगी. उन्होंने कहा कि उक्त मामले में मुस्लिम समाज और दलित समाज से उमेश कुमार को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा बहुजन समाज पार्टी जन आंदोलन के लिए मजबूर होगी.इसी के साथ बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक उमेश कुमार सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तब तक उनके पुतले हरिद्वार में विभिन्न क्षेत्रों में दहन किए जाएंगे. रुड़की में नहर किनारा स्थित पार्क में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने कहा सदन में विधायक उमेश कुमार द्वारा बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद के साथ अभद्रता की गई. वह बसपा पार्टी या विधायक को हल्के में लेने की कोशिश न करें. बसपा इसका मुंहतोड़ जबाव देगी और बसपा कार्यकर्ता जिले की हर विधानसभा सीट में उमेश कुमार के पुतले फूंकने का काम करेंगे.