उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर पलटवार किया है. देवेंद्र यादव ने कहा कि जिन लोगों की देश की आजादी में कोई भूमिका नहीं है, आज वह राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं. भाजपा और आरएसएस की देश की आजादी में कोई भी भूमिका नहीं रही है. देश में गरीब आदमी के पास खाने के लिए अनाज नहीं है, लेकिन राशन की दुकान में ₹20 का तिरंगा झंडा खरीदने पर गरीब आदमी को मजबूर किया जा रहा है.