ऋषिकेश : द एडवेंचर स्पोट्र्स सोसायटी की ओर से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजित दसवें 'गंगा क्याक महोत्सव-2022' का बुधवार को गंगा के गोल्फ कोर्स रैपिड में आगाज हो गया। लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग स्थित फूलचट्टी घाट पर गंगा के गोल्फ कोर्स रैपिड में आयोजित गंगा क्याक महोत्सव के पहले दिन क्याकिंग की व्यक्तिगत क्याक स्प्रिंट स्पर्धाएं आयोजित की गई।
देशभर से पहुंचे क्याकर्स ने गंगा की लहरों पर जूझते हुए दमखम दिखाया। रंग-बिरंगी क्याक और स्पर्धा देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां जुटे। इससे पूर्व गंगा क्याक महोत्सव का उद्घाटन करते हुए उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विन पुंडीर ने कहा कि पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ है।