सीमांत तहसील मुनस्यारी के लोगों को जल्द ही हरकोट क्षेत्र का ताजा दूध, दही और सब्जियां मिलने लगेंगी। मोटर पुल क्षतिग्रस्त होने से लोकल उत्पाद पिछले सात माह से मुनस्यारी मुख्यालय तक नहीं पहुंच पा रहा था। क्षतिग्रस्त पुल के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।
बीते वर्ष आई आपदा में मुनस्यारी- हरकोट मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे इस रूट पर वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा था। वाहनों का संचालन नहीं होने से हरकोट क्षेत्र के उत्पादक दूध, दही, सब्जी आदि मुख्यालय तक नहीं पहुंचा पा रहे थे। आवागमन बंद होने से ग्रामीण खासे परेशान थे। आजीविका पर भी खासा असर पड़ रहा था। ग्रामीणों की समस्या को देखते सड़क निर्माण एजेंसी को पुल के पुनर्निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। एजेंसी ने अब पुल का निर्माण पूरा कर लिया है। इसी सप्ताह पुल की टेस्टिग का कार्य होगा। इसके बाद पुल से वाहनों का आवागमन संचालित किया जाएगा। पुल तैयार हो जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन शुरू हो जाने से उनकी आजीविका पूर्ववत हो जाएगी।