सोमवार को हुए एमी अवॉर्ड्स 2021 में 'द क्राउन' को आउटस्टैंडिंग सीरीज़ चुना गया है जबकि 'टेड लासो' ने आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज़ का अवॉर्ड जीता है। 'द क्वीन्स गैम्बिट' को आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज़ का अवॉर्ड मिला है। जेसन सुडेकिस ने आउटस्टैंडिंग ऐक्टर (कॉमेडी), जौश ओकॉनर ने बेस्ट ऐक्टर (ड्रामा) और केट विंसलेट ने आउटस्टैंडिंग ऐक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज़/मूवी) का अवॉर्ड जीता।