देहरादून: राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले आठ-दस दिन में मैदान से लेकर पहाड़ तक जिस तरह से संक्रमण का ग्राफ बढ़ा है, वह बेहद चिंतनीय है। आम और खास, संक्रमण के खतरे से कोई भी अछूता नहीं है। राहत इस बात की है कि दस साल से कम उम्र के बच्चों पर फिलवक्त वायरस का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि बीती एक जनवरी से 11 जनवरी तक शून्य से नौ साल के 175 बच्चे ही कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 20 से 29 आयुवर्ग के 3084 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसी तरह 30 से 39 आयु वर्ग के भी 2354 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।