Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Mar 2023 11:00 pm IST

नेशनल

विशाखापत्तनम में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगी रिलायन्स, बढ़ेगा रोजगार...


रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने विशाखापत्तनम  में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करके सबसे बड़ा और सबसे अच्छा डिजिटल नेटवर्क पदचिह्न बनाने का एलान किया है। 

मुकेश अंबानी ने कहा कि, इसमें हमारे 4जी नेटवर्क में राज्य का 98 फीसदी हिस्सा शामिल है। पूरे भारत में 5G का रोलआउट 2023 के आखिरी तक पूरा हो जाएगा। इससे अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को लाभ होगा और आंध्र प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बनेंगे। 


बताते चलें कि, रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में 20,000 से ज्यादा नौकरियां और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष नौकरियां दी हैं। ये कंपनी यहां शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही है। राज्य में 10 गीगावाट नवीकरणीय सौर ऊर्जा में भी निवेश करने का विचार है।