Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 4:57 pm IST


आणूं में पांच दिन से बिजली गुल


बागेश्वर : नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो और तीन में पांच दिन से बिजली गुल है। यहां लगाया ट्रांसफार्मर फुंक गया है। बीच में बोल्टेज अधिक आने से लोगों के बिजली के उपकरण फुंक गए हैं। लोगों ने विभाग से अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। वार्ड के लोगों का कहना है कि उनके यहां पांच दिन से बिजली नहीं है। लोगों की समस्या को देखते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। मांग करने वालों में जगदीश जोशी, तारा कपकोटी, कैलाश जोशी, हरीश जोशी, विपिन उपाध्याय, शेखर जोशी, पुरुषोतम जोशी, हरीश कोरंगा आदि शामिल हैं। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है। जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगी।