देहरादून/नैनीताल : वर्ष 2022 की विदाई और वर्ष 2023 के आगमन में अब चंद दिन ही बाकी हैं। ऐसे में मसूरी व नैनीताल समेत उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में नए साल के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है। सैलानी भी देवभूमि की वादियों में नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्साह के साथ बुकिंग करा रहे हैं। मसूरी के होटलों में लगभग 50 प्रतिशत तो नैनीताल में लगभग 80 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसमें हर रोज पांच से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है।मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों में लगभग 400 होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस और रिसार्ट हैं, जिनमें करीब 30 हजार सैलानियों के ठहरने की क्षमता है। यहां 2400 वाहनों की पार्किंग का इंतजाम है। इसी तरह नैनीताल और इसके आसपास होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस और रिसार्ट की कुल संख्या 1000 के करीब है। इनमें लगभग 25 हजार सैलानियों के ठहरने की क्षमता है। नैनीताल में लगभग 5000 वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है।