Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Mar 2023 9:52 am IST

मनोरंजन

उर्दू एल्बम 'शायराना -सरताज' के लांचिंग इवेंट में बोले जावेद अख्तर, कहा- 'उर्दू भारत की भाषा है, पाकिस्तान या...'


दिग्गज गायक और कहानी लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ एक उर्दू एल्बम 'शायराना - सरताज' लॉन्च किया। इस इवेंट में  गायक ने उर्दू भाषा के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उर्दू हिंदुस्तान की भाषा है और जो लोग ये मानते हैं कि उर्दू का संबंध पाकिस्तान से है तो वो गलत सोचते हैं।
उन्होंने कहा- पाकिस्तान भी बंटवारे के बाद ही निकला है। साथ ही जावेद ने ये भी कहा कि किसी भी भाषा का किसी विशेष धर्म से कोई संबंध नहीं होता। 'उर्दू कही और से नहीं आई है। ये हमारी हिंदुस्तान की भाषा है और ये हिंदुस्तान के बाहर बोली भी नहीं जाती। ये पाकिस्तान या इजिप्ट की भाषा नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा- पाकिस्तान का भी पहले कोई वजूद नहीं था। वो भी हिंदुस्तान से ही निकला है।' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सिंगर ने कहा- 'पंजाब का उर्दू में बहुत बड़ा योगदान है और यह भारत की भाषा है। उर्दू को अब अटेंशन की जरूरत है।