राज्य पुलिस के शक्तिमान घोड़े की मौत के मामले देहरादून की सीजेएम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने इस मामले में आरोपी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की बरी कर दिया है। बता दें कि 14 मार्च 2017 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस का घोड़ा शक्तिमान घायल हो गया था और शक्तिमान घोड़े की एक टांग टूट गई थी। इसके बाद उसकी मौत हो गई थी।