Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Jul 2023 5:41 pm IST


समरेखण पर बेनतीजा रही जनता के साथ एनएच की बैठक


उत्तरकाशी : हरबर्टपुर-बड़कोट नेशनल हाईवे के अंतर्गत बड़कोट नगर क्षेत्र में मोटर मार्ग समरेखण को लेकर जनता के साथ हुई एनएच के अधिकारियों की बैठक बेनतीजा रही। जिसके बाद एनएच द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं जनता से समरेखण को लेकर लिखित आपत्तियां दर्ज कराने को कहा है।बता दें कि हरबर्टपुर से बड़कोट दोबारा तक राष्ट्रीय राजमार्ग का डबल लेन चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए विभाग की कंसलटेंसी एजेंसी द्वारा बड़कोट नगर क्षेत्र के अंतर्गत चार लेआउट तैयार किए हैं। इन लेआउट को लेकर एनएच द्वारा शुक्रवार को बड़कोट में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं जनता की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें समरेखण को लेकर आपत्तियां मांगी गई। लेकिन, यहां बैठक में कंसलटेंसी एजेंसी द्वारा संरेखण के बारे में जनता ठीक से जानकारी नही दे पाए। जिस कारण बैठक में लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिससे समरेखण को लेकर इस बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया। हालांकि अधिकतर लोग बड़कोट नगर क्षेत्र के बीचो बीच हाइवे को यथावत रखने के पक्ष में दिखाई दिए और बाजार के अंदर जाने वाले मार्ग को ही चौड़ा करने की मांग की।जबकि कुछ लोग नगर के हाईवे को बाईपास करने के पक्ष में भी दिखाई दिए। अंत में राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट के अधिशासी अभियंता राजेश पंत ने जनप्रतिनिधियों एवं जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह उक्त समरक्षण को लेकर अपनी लिखित आपत्तियां दर्ज कराएं। जिसके बाद सभी आपत्तियों पर सुनवाई होगी।