Read in App


• Fri, 12 Apr 2024 10:37 am IST


उत्तरकाशी और चमोली में आज बरस सकते हैं बदरा , मौसम खराब होने के आसार


देहरादून: उत्तराखंड के 3 जिलों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि राज्य के 3 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे बढ़ती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में न्यूनतम तापमान अभी भी माइनस में है.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राज्य के 9 जिलों में बिजली चमकने और बादलों के गर्जने की आशंका है. इन जिलों में सभी पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ हैं. हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सो में भी बिजली चमकने के साथ बादल गरज सकते हैं.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. यानी इन जिलों के लोगों को गर्मी परेशान करेगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने जो पांच दिन का अनुमान जारी किया है, उसके अनुसार मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार बना रहेगा.