उत्तरकाशी-रुद्रेश्वर मंदिर समिति देवराना के केंद्रीय अध्यक्ष ने सीएम को पत्र भेजकर तीन दिन पहले रुद्रेश्वर मंदिर समिति देवलसारी के पांच पदाधिकारियों पर कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन का मुकदमा वापस लेने की मांग की।
24 जून को रवाईं घाटी के 65 गांव के आराध्य रुद्रेश्वर देवता के देवलसारी गांव स्थित मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। इसी दौरान मंदिर परिसर में एक साथ 100 से 150 लोगों की भीड़ को आधार बनाते हुए स्थानीय पुलिस ने देवलसारी मंदिर समिति के अध्यक्ष भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जयवीर परमार, सोवेंद्र रावत, सुरेश रमोला, शंकर परमार, पीतांबर नौटियाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा की गई मुकदमे की कार्रवाई पर 65 गांव की केंद्रीय समिति ने नाराजगी जताते हुए मुकदमे को उनकी आस्था पर चोट बताया है। केंद्रीय अध्यक्ष जगमोहन परमार ने उत्तराखंड सरकार से देवलसारी मंदिर समिति के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।