Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Jul 2022 12:47 pm IST


कारगिल शौर्य दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


कारगिल शौर्य दिवस के मौके पर जिला सैनिक कल्याण व शिक्षा विभाग के संयुक्त सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जबकि शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में रायफल मैन शहीद भगवान सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सुंदरी देवी, नायक शहीद गोविंद सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती ऊमा देवी को मुख्य अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, जिसमें भारतीय सेना के वीर सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश की रक्षा के लिए दुश्मनों के छक्के छुड़ाकर कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की। उन्होंने भारत की रक्षा, उन्नति एवं प्रगति के लिए जो सपना देखा है उस सपने को पूरा करने के लिए सभी को इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है।