Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 9 Aug 2021 3:01 pm IST

वीडियो

Coffee with DI : मुरली मनोहर (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता) के साथ देवभूमि इनसाइडर की खास मुलाकात



हरिद्वार। करीब 5 दशक तक हरिद्वार के राजनैतिक आसमान पर एक तरफा राज करने वाले पूर्व विधायक अमरीश कुमार का पिछले महीने देहावसान हो गया था। अब उनकी राजनीतिक विरासत कौन संभालेगा। इसे लेकर केवल हरिद्वार जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की निगाहें लगी हुई हैं। अमरीश कुमार बड़े जीवट वाले और सिद्धांतों से किसी भी सूरत में समझौता नहीं करने वाले नेता थे। उन्होंने हरिद्वार में अनेक राजनैतिक कार्यकर्ता तैयार किए अमरीश कुमार के विचारों को लगातार अनुसरण करने के लिए और उनकी राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए फिलहाल उनके समर्थकों ने अंबरीश कुमार विचार मंच का गठन किया है ।साये की तरह जीवन भर अमरीश कुमार का साथ निभाने वाले उनके बाल सखा मुरली मनोहर को अंबरीश कुमार विचार मंच का प्रमुख चुना गया है। क्या है उनकी भविष्य की योजना और कैसे वे अमरीश कुमार के विचारों को आगे बढ़ाएंगे । इस बारे में उन्होंने देवभूमि इंसाइडर के साथ विस्तार से चर्चा की।