पिथौरागढ़-बांस गांव में रविवार रात राजेंद्र सिंह की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा हजारों का सामान और नकदी जलकर राख हो गई। आग लगने की जानकारी दुकान स्वामी को सुबह लगी, तब तक पूरा सामान जल चुका था।
आग लगने की सूचना मिलने पर सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बोहरा ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और घटना की जानकारी जिला प्रशासन को देते हुए पीड़ित व्यापारी को उचित मुआवजा देने की मांग की।