Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 9:40 am IST


शांति साइकिल यात्रा लेकर हरिद्वार पहुंचे राजेंद्र गुप्ता करीब छह किलोमीटर का सफर कर चुके हैं तय


हरिद्वार। साईकिल से करीब 5 लाख 80 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके बठिण्डा निवासी राजेंद्र गुप्ता माता वैष्णों देवी के दर्शन कर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। पिछले 32 वर्षो से साईकिल से विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे राजेंद्र गुप्ता प्रत्येक यात्रा के बाद गंगा स्नान के लिए हरिद्वार अवश्य आते हैं। माता वैष्णों देवी के दर्शन कर मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि गंगा स्नान के बाद यदि प्रशासन ने अनुमति दी तो वे गंगोत्री धाम के दर्शन करने जाएंगे। उन्होंने बताया कि देश में भाईचारे व शांति को बढ़ावा देने तथा सबको सुख समृद्धि प्रदान करने के मकसद से वे पिछले 32 वर्ष से साईकिल से विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा के दौरान उन्हें अलग-अलग प्रदेशों के लोगों को जानने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि साईकिल यात्रा के दौरान ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों के विषय में भी वे लोगों को जागरूक करने के साथ अधिक अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों को आॅक्सीजन की भारी किल्लत झेलनी पड़ी। इसलिए इससे सबक लेते हुए प्रकृति से अनावश्यक छेड़छाड़ करने के बजाए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए।