नगर के ट्रंचिंग ग्राउंड नैनीपातल के पास सड़कों पर बिखरा कूड़ा यात्रियों, वाहन चालकों व आसपास की आबादी के लिए मुसीबत बन गया है। सड़क के नीचे न डालकर कूड़ा किनारे फेंका जा रहा है जो कई किमी तक फैला है। इससे उठने वाली दुर्गंध से यात्री व वाहन चालक खासे परेशान हैं। वहीं इससे बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। बावजूद इसके नगर पालिका इसको लेकर गंभीर नहीं है।