हरिद्वार में देर शाम से हो रही बारिश की वजह से शहर का मुख्य चौराहा भगत सिंह चौक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। चौराहे पर कई फीट पानी जमा होने की वजह से एक बस पानी में फंस गई है इसके अलावा कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। वहीं चंद्राचार्य चौक पर बरसाती पानी निकासी के समाधान के लिए पंपिंग सेट भी लगाया गया है उसके बावजूद भी सड़कें बरसाती पानी से लबालब हो गई है। व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से लोग जलभराव से निजात की मांग करते आ रहे हैं। रेलवे पुलिया के नीचे से निकलने वाले वाहन जलभराव के कारण पुलिया के नीचे फंस जाते हैं।