गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग का खतरा भी बढ़ गया है। जिले में हर रोज दावानल की एक घटना हो रही है। अल्मोड़ा पांडेखोला स्थित सीएमओ दफ्तर के पास जंगल में अचानक आग धधक गई। देखते ही देखते आग ने पूरे जंगल को अपने आगोश में ले लिया। दफ्तर की चहारदीवारी तक आग की लपटें फैल गई।मंगलवार दिन में नगर से सटे पांडेखोला स्थित सीएमओ दफ्तर के पास जंगल में आग भड़क उठी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जंगल में फैली आग के दफ्तर में आने के खतरे को देख लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। लेकिन काफी समय बाद भी विभाग का कोई भी कर्मी आग बुझाने को मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि कर्मचारियों ने आग को दफ्तर परिसर की ओर बढ़ने से रोक लिया। दिन भर जंगल आग से धधकते रहे।