बांग्लादेश में मीडिया का माहौल किस हद तक पत्रकारों के खिलाफ है, इसकी एक झलक अब देखने को मिली है। एक ताजा सर्वे से सामने आया है कि बांग्लादेश के 65 फीसदी पत्रकार कामकाज की अनुकूल स्थिति ना होने के कारण पत्रकारिता छोड़ना चाहते हैं। जो पत्रकार अपने पेशे से संतुष्ट नहीं हैं, उनमें ज्यादा संख्या उनकी है, जो रेडियो स्टेशनों या टीवी चैनलों में काम करते हैं।