चंपावत : पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत को अपराध अन्वेषण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वर्ष 2018 में घोषित केंद्रीय गृहमंत्री पदक से नवाजा गया है। पुलिस मुख्यालय देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उन्हें पदक दिया।बता दें कि वर्ष 2014 में काठगोदाम क्षेत्र के रामलीला मैदान शीशमहल में वैवाहिक कार्यक्रम से एक बच्ची के लापता होने की गुमशुदगी काठगोदाम थाने में दर्ज कराई गई थी। बच्ची का शव गौला नदी के किनारे से बरामद किया गया था। मामले की विवेचना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं विपिन चंद्र पंत को सौंपी गई जिन्होंने साक्ष्य संकलन के दौरान तीन आरोपियों को लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार किया।निर्धारित समय से पहले 60 दिन के अंदर आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर आरोपियों को सजा दिलवाई। मामले के तत्काल पटाक्षेप को लेकर विपिन पंत को 2018 में केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। एसपी देवेंद्र पींचा, सीओ अविनाश वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा आदि ने खुशी जताई है।