चम्पावत : लोहाघाट-घाट मार्ग में च्यूरानी के पास एनएच किनारे हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त किया गया। इस दौरान प्रशासन और एनएच ने लगातार कार्रवाई जारी रखने की बात कही।आरजीबीएल के लाइजनिंग मेनेजर गिरीश ढेक ने बताया कि एनएच से सटकर जो भी अवैध अतिक्रमण किए गए हैं। इसके लिए प्रशासन ने और एनएच ने पूर्व में नोटिस दे दिए गए थे। जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया है। उन पर प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। ढेक ने बताया कि च्यूरानी में जोत राम के निर्माणाधीन भवन में पूर्व में कोर्ट से भी स्टे लगा था। भवन स्वामी ने जिसका उल्लंधन करते हुए होली की रात लेंटर डाल दिया। जिसे प्रशासननिक कार्रवाई के तहत ध्वस्त कर दिया गया है। अन्य अतिक्रमणकारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण ध्वस्त करने के दौरान कानूनगो छत्तर सिंह बोहरा, राजस्व उपनिरीक्षक सुनील माहरा और राजीव माहरा, गोविंद वल्लभ आदि मौजूद रहे।