उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय के समीप स्थित डांग गांव में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला अधिकार को लेकर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों एवं घरेलू हिंसा संबंधी कानून की जानकारी दी गई। इस मौके पर बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए गंगोत्री विधायक ने डुंडा व भटवाड़ी महिलाओं को एक लाख रुपये देने की घोषण की। गत मंगलवार को डांग गांव में एक्शन एंड एसोसिएशन, लखनऊ की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला अधिकार के मुद्दों पर एक सम्मेलन का आयोजित किया गया। जिसमें मातली, चामकोट, दिलसौड, लदाडी, पोखरी गांव से आई 300 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। उन्होंने सभी महिलाओं को होली एवं महिला दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने महिलाओं को घरेलू हिंसा संबंधी कानून और महिला मुद्दों की जानकारी दी।