रूद्रपुर में कोविड कर्फ्यू में बीड़ी खरीदने आए एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुकानदार को पीट दिया। बता दें जब दुकानदार ने कोविड कर्फ्यू के कारण दुकान खोलने से मना कर दिया तब युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर न केवल दुकानदारों को बुरी तरह से पीटा बल्कि उसकी दुकान में तोड़फोड़ भी की। मामले में पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित को जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।