Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Sep 2024 4:42 pm IST


दीप महोत्सव के लिए सहयोग की अपील


चंपावत:  जिले के गुमदेश क्षेत्र के सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव समिति खालगढ़ा के लोगों ने स्वास्थ, सुरक्षा और सांस्कृतिक दल को उपलब्ध करने के लिए एसपी अजय गणपति और डीआईओ गिरिजा शंकर जोशी को ज्ञापन दिया।
बृहस्पतिवार को मौसम समिति अध्यक्ष सरिता अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि गुमदेश क्षेत्र में सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव समिति 20, 21 और 22 अक्तूबर को खालगढ़ा में महोत्सव का आयोजन करेगी। समिति ने जन कल्याण समिति अल्मोड़ा, भीम दा पार्टी पिथौरागढ़, लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट, जन जागृति कला मंच, बिंदुखत्ता हल्द्वानी, देव भूमि जन जागरण समिति झूलाघाट की सांस्कृतिक टीमों की उपलब्धता करने की मांग की है। इस दौरान पुष्कर सिंह बोहरा, मोहित पांडे, लक्ष्मी दत्त, मदन कलौनी, भुवन चंद्र ,कमल सिंह, डूंगर सिंह, चांद बोहरा आदि मौजूद रहे।