बागेश्वर/कौसानी। अपनी अप्रतिम सौंदर्य से देश और विदेश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले कौसानी की ख्याति को बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण नुकसान हो रहा है। दिल्ली से घूमने आई एक पर्यटक ने बदहाल सफाई व्यवस्था को दिखाते 12 मिनट के एक वीडियो में जिम्मेदार संस्थाओं और लोगों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।