हरिद्वार : हमने आज लोक सेवा आयोग कार्यालय को घेरा है। कांग्रेस जल्द ही मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय और राज्यपाल भवन का घेराव करेगी। विश्वभर में हमारा राज्य देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है। लेकिन भाजपा के राज में इसको भर्ती घोटाले के नाम से जाना जाने लगा है। यह बात खटीमा के विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने हरिद्वार लोक सेवा आयोग कार्यालय के घेराव के समय कही।ज्वालापुर विधायक ई. रवि बहादुर ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह दिशाहीन हो चुकी है। हम सभी लोगों को महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलकर इस दिशाहीन सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि राज्य में लगातार हो रहे भर्ती घोटाले भाजपा सरकार के जीरो ट्रालरेंस के दावों की हवा निकाल रही है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और शहर अध्यक्ष तुषार कपिल, पूर्व अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षित और योग्य युवाओं के अधिकार के बेचने का काम कर रही है। भाजपा के राज से युवा अपने को ठगा महसूस कर रहा है।