Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Aug 2023 3:50 pm IST


पौड़ी में 159 जर्जर स्कूल भवन हादसों को दे रहे न्यौता


कोटद्वार:जिले में कई स्कूली भवन जर्जर हालत में हैं, जो हादसों को दावत दे रहे हैं. स्थानीय लोग जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी स्कूलों के भवनों की हालत जस की तस बनी है. वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारी को जर्जर भवनों को सील करने के निर्देश दिए है. साथ ही पठन-पाठन ग्राम सभा में अन्य भवनों में कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें की जिले में करीब 159 स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं. इन्हीं जीर्ण शीर्ण भवनों में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. जो हादसों को दावत दे रहे हैं.स्थानीय लोग जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी स्कूलों के भवनों की हालत जस की तस बनी है. वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि जिले में में क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों का सर्वे का कार्य प्रगति पर है.