सीमांत में बारिश का कहर जारी है। शुक्रवार रात को डीडीहाट , तल्ला जोहार में हुई भारी बारिश ने कहर बरपाया। तल्ला जोहार के दो नालों के ऊफान पर आने से ग्रामीण रात भर सो नहीं सके। थल -मुनस्यारी मार्ग इन स्थानों पर नौ घंटे बंद रहा। मार्ग गिरगांव से आगे पहाड़ से लगातार मलबा गिरने से बंद है। मुनस्यारी के धापा गांव में फिर आपदा आ चुकी है। गांव मलबे से पट चुका है। ग्रामीण टेंटों में रह रहे हैं। अस्कोट-कर्णप्रयाग मार्ग में थल से डीडीहाट के बीच दो स्थानो ंपर सड़क टूट चुकी है। चीन सीमा को जोड़ने वाला दारमा मार्ग 59वें दिन भी बंद है। तीन घाटियों का सम्पर्क भंग है।