एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शीजान खान के परिवार द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया। असल में, कुछ दिनों पहले शीजान के परिवार ने तुनिषा की मां पर आरोप लगाए थे कि तुनिषा की मां उनसे सारे रुपये ले लेती थीं और उनके पैसों को कंट्रोल करती थीं।
तुनिषा को पैसे न देने के आरोप पर मां वनीता ने कहा कि शीजान की मां ने
दावा किया है कि मैं तुनिषा को पैसे नहीं देती थी। मैंने उसे तीन महीने में तीन लाख रुपये दिए थे। आप मेरा बैंक स्टेटमेंट देख
सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं शीजान को बख्शने वाली नहीं हूं। मैंने अपनी बेटी को खो
दिया है और यहां मैं रिलेशनशिप समझने के लिए नहीं हूं। यहां मैं न्याय पाने के लिए
हूं। शीजान और उनका पूरा परिवार इसमें शामिल है। तुनिषा मेरी जिंदगी थी। उसने
मुझसे कभी कुछ भी नहीं छुपाया। बीते तीन-चार महीने से वो शीजान के परिवार के ज्यादा क्लोज
हो गई थी। शीजान के पूरे परिवार ने तुनिषा का इस्तेमाल किया है।
तुनिषा को ड्रग्स लेने को मजबूर करता था शीजान
वनीता शर्मा ने आगे कहा कि वो ब्रेकअप के दौरान
काफी दर्द में थी। उसने मुझसे कहा था कि मुझे धोखा दिया गया था, शीजान ने मेरा
इस्तेमाल किया। मैंने उससे कहा कि अपने शो पर ध्यान दो। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ भी मारा
था। यहां तक कि तुनिषा ने अपने दोस्तों को बताया था कि शीजान ड्रग्स लेता था और
उसे ऐसा करने के लिए मजबूर करता था। इस कारण उसने स्मोक करना भी शुरू कर दिया था। मुझे
सभी रिपोर्ट चाहिए।
24 दिसंबर को सेट पर की थी आत्महत्या
बता दें कि 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24
दिसंबर, 2022 को शूटिंग के सेट पर गले में फंदा लगाकर खुदकुशी
कर ली थी। इसके कुछ ही घंटों बाद तुनिषा की मां की शिकायत पर पुलिस ने को-स्टार शीजान
मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया था। उसे वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से शीजान को
पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।