बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिलनाडु और आसपास के राज्यों में बारिश हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने चेन्नई समेत कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इधर, बारिश के कारण तमिलनाडु के तीन जिलों नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई और तिरुवरुर में स्कूल-कॉलेज आज बंद रहे।
मौसम विभाग चेन्नई के मुताबिक, आज भारी बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे। चेन्नई के कई इलाकों में आज सुबह बारिश हुई।