देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8,329 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 4,216 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए। हालांकि बीते दिन कोरोना के चलते 10 लोगों की मृत्यु हुई है।
बताया जा रहा है कि, 8,329 नए मामले सामने आने के बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 40,370 पहुंच गयी है। गौरतलब है कि, बीते हफ्ते से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। रोजाना लगभग 4000 से ज्यादा कोरोना पॉजीटिव हो रहे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग 4 राज्यों में हाई-अलर्ट जारी कर चुका है।