श्रीनगर। चौरास पेयजल योजना के निर्माण कार्य का गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को मार्च तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
बुधवार को नैथाणा झूला पुल के पास निर्माणाधीन इंटेक वेल स्थल का निरीक्षण करते हुए सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हर घर नल, हर घर जल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए स्वीकृत चौरास पेयजल योजना के निर्माण में किसी भी तरह की कोताही न हो इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि पूर्व में बरसात के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से इंटेक वेल का काम पूरा नहीं हो पाया। अब इसका कार्य जोरों पर शुरू हो गया है। मौके पर विधायक कंडारी ने कहा कि 37 करोड़ की पेयजल योजना से क्षेत्र के 11 ग्राम पंचायतों सहित कई तोकों को पानी उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को योजना के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पेयजल निगम देवप्रयाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि योजना का 80 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य हो गया है। इंटेक वेल व अन्य कार्यों को समय पर पूरा करने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर मौजूद रहे।