Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 2:30 pm IST


प्रभावितों ने वार्ता के लिए पहुंचे कर्मचारियों को लौटाया


सौड़ के प्रभावितों ने दूसरे दिन भी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का निर्माण कार्य ठप रखा। इस दौरान वार्ता के लिए पहुंचे राजस्व विभाग और रेलवे कर्मचारियों को प्रभावितों का आक्रोश झेलना पड़ा। प्रभावितों ने कहा कि जब तक प्रशासन की ओर से कोई बड़ा अधिकारी आश्वासन नहीं देता, तब तक निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। मंगलवार को राजस्व निरीक्षक सुदामा रावत, उप निरीक्षक राजन और रेलवे के वरिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा परियोजना प्रभावितों को मनाने सौड़ पहुंचे। उन्होंने प्रभावितों को मनाने की काफी कोशिश की।