चंपावत: चंपावत विकास एवं संघर्ष समिति अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलत कर रही है। बता दें, कि इसी कड़ी में शुक्रवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। समिति से जुड़े लोगों ने दियूरी-चल्थी सड़क, चंपावत-खेतीखान की स्वीकृत सड़क को शासनादेश के अनुरूप जल्द से जल्द बनवाने की मांग करते हुए जुलूस में प्रतिभाग किया। इतना ही नही गौड़ी-किमतोली सड़क को ठीक करने की मांग भी प्रर्दशन के दौरान उठायी गयी।