उत्तराखंड के रुड़की में सालियर के पास हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो बच्चे भी घायल हो गए।
बाइक सवार की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे शव हाईवे पर रखकर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।