पौड़ी। जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की वार्ड के बेड पर ही डिलीवरी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। महिला के पति ने इस मामले में डीएम से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संगठनों ने जिला अस्पताल के एमएस से मुलाकात कर इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई थी।