अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों के नार्को टेस्ट को लेकर SIT को अभी और इंतजार करना होगा. आरोपियों ने पौड़ी जेलर के माध्यम से नार्को टेस्ट के लिए कोटद्वार कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है. ऐसे में अब अभियुक्तों की सहमति के बाद ही SIT उनका नार्को टेस्ट करा पाएगी. बता दें कि SIT ने आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने के लिए बीते शुक्रवार कोटद्वार कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसकी सुनवाई आज सोमवार (12 दिसम्बर) को थी.वहीं, अंकिता हत्याकांड में एसआईटी अब अलग-अलग पार्ट में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी. ADG लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन के मुताबिक, संभव है कि 15-16 दिसंबर तक इस केस में अभी तक के महत्वपूर्ण सबूतों और बयानों सहित अन्य ठोस तथ्यों के आधार पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी. लेकिन इसके बावजूद मामले की जांच जारी रहेगी. साइंटिफिक रिपोर्ट और नार्को टेस्ट के बाद वीआईपी का खुलासा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को कंपाइल कर बाद में एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी.