Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Nov 2022 7:00 pm IST

नेशनल

नवाब मलिक ने कहा- नहीं किया कोई विधेय अपराध, फिर भी रद्द हो गयी जमानत याचिका, जानिए क्यों?


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद नवाब मलिक को करारा झटका लगा है। दरअसल, मलिक की जमानत याचिका खारिज  हो गयी है। 

बतादें कि, मलिक ने जुलाई में विशेष अदालत के समक्ष नियमित जमानत याचिका दायर की थी। राकांपा नेता ने यह कहते हुए जमानत मांगी कि, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए उन पर मुकदमा चलाने के लिए उनके खिलाफ कोई विधेय अपराध नहीं है। हालांकि, ईडी ने इसका विरोध कर दिया।

विशेष न्यायाधीश आरएन रोकड़े ने 14 नवंबर को दोनों पक्षों की लंबी दलीलों को सुनने के बाद मलिक की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।  बता दें कि ईडी ने इस साल फरवरी में एनसीपी के नेता को गिरफ्तार किया था। वह न्यायिक हिरासत में है और फिलहाल यहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।