दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शुक्रवार शाम एक गैस रिफिलिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकानदार ने भागकर किसी तरह से जान बचाई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। इसी दौरान एक सिलिंडर में धमाका होने से पांच दमकलकर्मी घायल हो गए। इसके साथ ही दो स्थानीय लोग भी इसके चपेट में आकर घायल हो गए। सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो दमकल कर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है।