Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Dec 2021 1:58 pm IST

राजनीति

खटीमा में सीएम धामी ने महिलाओं को बांटा ऋण, युवाओं से किया संवाद


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने उधम सिंह नगर जनपद के दौरे पर खटीमा पहुंचे. जहां उन्होंने सहकारिता विभाग के समूह ऋण वितरण कार्यक्रम और युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने 400 से अधिक महिलाओं को ऋण वितरित किया. 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर धामी ने आज उधम सिंह नगर जनपद के तूफानी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने काशीपुर और खटीमा का दौरा किया. सीएम ने सहकारिता विभाग द्वारा समूह ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सहकारिता विभाग द्वारा ब्याज रहित ऋण का वितरण किया.