Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 11:30 am IST


क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ


 बागेश्वर: यहां आयोजित दीपक कुमार टम्टा प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने रीबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मुकाबला खंतोली की टीम ने जीता। खुनौली ग्रीन पार्क थुलथल खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विधायक भौर्याल ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात काम कर रही है। क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने में यह प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी। इसके बाद खंतोली और मनकोट के मध्य उदघाटन मैच खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए खंतोली ने मनकोट को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पूरी प्रतियोगिता में 25 टीमें भाग ले रही हैं।