रोडवेज बसों में बेटिकट मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बीते दिनों में पर्वतीय डिपो की पांच बसें बेटिकट पकड़ी गई थीं। अब एक साथ तीन बसें चेकिंग में बेटिकट पकड़ी गईं। इनमें एक बस में तो परिचालक शराब के नशे में धुत भी मिला। चेकिंग टीम ने उसे पुलिस के हवाले किया जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।